झलकियां
अभिव्यक्ति का अर्थ विचारों के प्रकाशन से है। युवाओं की कौशलता को निखारने के लिए राष्ट्रीय मंच, तूर्यनाद के माध्यम से हम समूह नृत्य एवं समूह गायन के लिए मंच प्रदान करना चाहते हैं।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने परिधान के द्वारा अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करना होता है।
एक नई चेतना प्रदान करने, वास्तविक परिस्थितियों से अवगत कराने, मानवीय गुणों को प्रतिष्ठित करने और हिन्दी को सुदृढ़ करने के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष से युवा कवियों का तूर्यनाद आह्वान करता है।
नुक्कड़ नाटक विचारों की मौखिक और अशाब्दिक अभिव्यक्ति को बढाता है।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नाट्य प्रस्तुति द्वारा समाज में पनप रही कुनीतियों तथा दुराचार की भावना को जड़ से समाप्त कर सुधार एवं उत्थान की तरफ कदम बढाना है।
----
जल्द ही! | ![]() आह्वान'23मैनिट भोपाल |
अधिक जानें |
हम हैं भोपाल के अखबार की सुर्खियां!
अधिक वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएँ!