उद्देश्य-
अभिव्यक्ति का अर्थ विचारों के प्रकाशन से है। व्यक्तित्व के समायोजन के लिए मनोवैज्ञानिकों ने अभिव्यक्ति को मुख्य साधन माना है। इसके द्वारा मनुष्य अपने मनोभावों को प्रकाशित करता है तथा अपनी भावनाओं को एक रूप देता है। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए इस हिंदी सप्ताह में हम नृत्य, गायन, वादन, कविता पाठ, कथा वाचन एवं अभिनय के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करना चाहते हैं। अर्हता-
प्रतिभागी का भारत के किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय का छात्र या छात्रा होना अनिवार्य है।
वीडियो की समय सीमा 2 से 5 मिनट तक होनी चाहिए।
भाषा शैली तथा कृत्य, सभ्य व सुस्पष्ट हो।
प्रतिभागी को प्रतिभा का प्रदर्शन समूह में ना करके एकल ही करना है।
एकल नृत्य/गायन/वादन/कविता पाठ/कथा वाचन/अभिनय के अन्तर्गत भेजी गयी प्रविष्टियाँ भारतीय संस्कृति पर आधारित होनी चाहिये।
कविता पाठ व कथा वाचन में आप जो कविता या कथा प्रयोग करें उसका स्वरचित होना अनिवार्य नहीं है।
महत्वपूर्ण बिन्दु-
आप छः वर्ग में से किसी एक वर्ग में प्रतिभाग कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-
नृत्य
गायन
वादन
कविता पाठ
कथा वाचन
अभिनय
विवरण-
प्रतियोगिता पूर्णतः ऑनलाइन क्रियान्वित की जायेगी।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम चरण- जिसमें प्रतिभागियों को नृत्य/गायन/वादन/कविता पाठ/कथा वाचन/अभिनय में अपनी रुचि के अनुसार किसी एक विषय पर वीडियो बनाकर समय सीमा के भीतर समिति के अणुडाक (ईमेल) पर भेजनी होगी। अणुडाक –[email protected]
प्रथम चरण का परिणाम 17/09/2021 को घोषित किया जाएगा।
अन्तिम चरण- चयनित प्रतिभागियों की वीडियो का ऑनलाइन माध्यम से 18/09/2021 को लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रतियोगिता के 'सम्माननीय अतिथि' द्वारा प्रतिभागियों की कुशलता व कला सम्बन्धी ज्ञान को ध्यान में रखते हुए विजेताओं का चयन किया जाएगा।